![]() |
मेरे प्यारे ठाकुर जी
ना हुनर मेरे पास है
ना किस्मत मेरे हाथ है
रहता हु बेफ़िक्र कयोंकि
मेरे ठाकुर जी मेरे साथ है
Jai Shree Radhey Krishna
वो दिन कभी ना आये,
हद से जायदा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका क रखना मेरे कन्हीया,
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये,
Jai Shree Radhey Krishna
हृदय से ठाकुर जी का सुमिरन किया तो,
आवाज राधेरानी तक जायेगी,
राधेरानी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी बात भी बन जायेगी ।
कान्हा जी....
कैसे मैं कहू क्या है मेरी कहानी.....
कभी खुश्क आंखे तो कभी बहता पानी......
पत्ते पत्ते पर ढूंढा पर पता तेरा नही......
जब पता तेरा लगा तो अब पता मेरा नहीं..
🌹🌹🌹🌹🌹🌹जय श्री कृष्णा राधे राधे🌹🌹🌹🌹🌹🌹